यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र जरूर पढ़ें ये जरूरी खबर : UP Board Exam

UP Board Exam : उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. गौतमबुद्ध नगर प्रशासन की ओर से तैयारियां सख्त कर दी गई हैं. बोर्ड परीक्षा देते समय यदि अभ्यर्थी अपना सिर घुमाएंगे तो कंट्रोल रूम से कॉल आ जाएगी। केंद्र के वीक्षक को केंद्र की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया जायेगा. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

UP Board Exam 2024

यूपी बोर्ड 10वीं और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं. जिले में बनाए गए 59 परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों की निगरानी माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से की जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का आईपी एड्रेस सरकार को उपलब्ध कराया जा रहा है.

अगर अभ्यर्थी परीक्षा देते समय गर्दन झुकाते हुए दिखा तो केंद्र संचालक को तुरंत जानकारी मिल जाएगी। कमरे में होने वाली हर गतिविधि पर शासन स्तर से नजर रखी जाएगी। जिला स्तर पर केंद्रों की जांच के लिए बनी कमेटी ने सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकार्डर के रखरखाव से संबंधित रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह (डीआईओएस) को दे दी है।

केंद्रों पर 360 डिग्री घूमने वाले कैमरे लगाए गए

डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद से सख्त दिशा-निर्देश मिले हैं। नोएडा और ग्रेनो के 59 परीक्षा केंद्रों पर 42 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर दिन भर होने वाली गतिविधियों पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि हाल ही में बिसरख, दादरी सदर और जेवर तहसील स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की एक टीम बनाई गई है, जिसमें परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी जगह चयनित हुए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण (Inspection) हुए है, जिसकी रिपोर्ट मिली है। नोएडा में छिजारसी में बने नए परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए मांग की गई है, ये केंद्र पहली बार चुना गया है। सभी केंद्रों पर 360 डिग्री पर घूमने वाले कैमरे लगाए जाएंगे।

गर्दन घुमाते ही तुरंत अलर्ट आ जाएगा

डीआईओएस ने बताया कि केंद्रों और कंट्रोल रूम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का आईपी एड्रेस शासन स्तर पर दिया जाएगा, ताकि परीक्षा के दौरान होने वाली गतिविधियों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से नजर रखी जा सके। अगर परीक्षा के दौरान किसी बच्चे की गर्दन इधर-उधर होती है तो केंद्र संचालक को तुरंत कॉल कर अलर्ट कर दिया जाएगा। साथ ही यदि शिक्षक चक्कर लगाने के बजाय कमरे में अधिक देर तक बैठा मिला तो टीम को अलर्ट कर दिया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top